बरेलीः जंक्शन पर बम निरोधक दस्ते के साथ जीआरपी और आरपीएफ की चेकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दिवाली व छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। लिहाजा, जीआरपी व आरपीएफ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से बम निरोधक दस्ते के साथ अभियान चलाया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षण …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली व छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। लिहाजा, जीआरपी व आरपीएफ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से बम निरोधक दस्ते के साथ अभियान चलाया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षण विनोद कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म व सर्क्युलेटिंग एरिया में काफी समय से खड़े रेलवे वैगन, पार्किंग में खड़े वाहन, संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई। इसके अलावा स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के अंदर भी सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। चेकिंग के दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: जाम लगने पर यूपी 112 का लिया जाएगा सहयोग, SSP ने की SP ट्रैफिक, CO और इंस्पेक्टर के साथ बैठक

संबंधित समाचार