हल्द्वानी: शहर के 15 स्पा सेंटर में पुलिस के छापे
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक बार फिर शहर क स्पॉ सेंटर में छापा मारा है। शहर के 19 स्पा सेंटर को चिन्हित किया गया जिसमें से 15 स्पा सेंटर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। सीओ विभा दीक्षित के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान अनियामितता पाये जाने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक बार फिर शहर क स्पॉ सेंटर में छापा मारा है। शहर के 19 स्पा सेंटर को चिन्हित किया गया जिसमें से 15 स्पा सेंटर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। सीओ विभा दीक्षित के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन किया गया।
चैकिंग अभियान के दौरान अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टर संचालकाें के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्पॉ सेंटर संचालकों और कर्मियों में हडकंप मच गया। एक साथ एक वक्त पर पंद्रह सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई से शहर में हडकंप मच गया।
चैकिंग के दौरान जिन स्पा सेंटर्स में अनियमितता मिली उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। पुलिस के अनुसार लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं। सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी।
