अयोध्या: जिले में बिना मान्यता संचालित मिले 55 मदरसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में बिना मान्यता के 55 मदरसे संचालित मिले हैं। जांच टीम को अलग-अलग तहसीलों में कई तरह की खामियां मिली हैं। हालांकि अधिकतर मदरसे एक कमरे में निजी संसाधनों के माध्यम से संचालित पाये गये हैं। इनमें अधिकतर वह बच्चे मिले जो स्कूल में पढ़ने के साथ दीनी तालीम हासिल करने …

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में बिना मान्यता के 55 मदरसे संचालित मिले हैं। जांच टीम को अलग-अलग तहसीलों में कई तरह की खामियां मिली हैं। हालांकि अधिकतर मदरसे एक कमरे में निजी संसाधनों के माध्यम से संचालित पाये गये हैं। इनमें अधिकतर वह बच्चे मिले जो स्कूल में पढ़ने के साथ दीनी तालीम हासिल करने जाते हैं।

जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे पूरा हो गया है। यह सर्वे तहसील सदर, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली व सोहावल में कराया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा गठित कमेटी, जिसमें उप जिलाधिकारी के अलावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल, ने करीब एक माह तक सर्वे किया।

वरिष्ठ वक्फ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र के मुताबिक जिले में 55 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 143 मदरसे मान्यता प्राप्त व अनुदानित हैं। इनके अलावा जो 55 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं उनमें तहसील रुदौली में 21, मिल्कीपुर में 10, सदर तहसील में 9, बीकापुर में 6 बिना मान्यता के मदरसे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-बरेली: अस्पताल के बाहर खड़ी तीमारदार की कार में तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद

संबंधित समाचार