मथुरा: नारकीय जीवन जीने को मजबूर भगवतीपुरम के लोग, गुहार लगाने के बाद भी नहीं सुनवाई
मथुरा, अमृत विचार। मथुरा-वृंदावन नगर निगम की सीमा में जब भगवतीपुरम कॉलोनी आई तो यहां के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। स्थानीय लोगों ने सोचा कि अब उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि नगर निगम में उनकी कॉलोनी आने के बाद भी उन्हें …
मथुरा, अमृत विचार। मथुरा-वृंदावन नगर निगम की सीमा में जब भगवतीपुरम कॉलोनी आई तो यहां के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। स्थानीय लोगों ने सोचा कि अब उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि नगर निगम में उनकी कॉलोनी आने के बाद भी उन्हें जलभराव और गंदगी जैसी समस्या से छुटकारा नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- मथुरा: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ
नगर निगम के वार्ड नंबर 26 स्थित भगवतीपुरम कॉलोनी में लाखों रुपये की जमीन खरीदकर मकान बनवाने वाले लोग परेशान हैं। उनकी परेशानी का कारण कालोनी का क्षतिग्रस्त नाला है। नाला निर्माण के लिए कालोनी के लोग नगर आयुक्त से लेकर जिलाधिकारी तक अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
स्थानीय निवासी महेश चंद परिहार ने बताया कि कॉलोनी का नाला टूटा पड़ा है। कॉलोनी की मुख्य सड़क की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें गिरकर रोजाना लोग गिरकर चुटैल हो रहे हैं। बारिश के दिनों में तो यहां से निकलना जान जोखिम में डालने जैसा है। जगह-जगह जलभराव की समस्या है। इस कारण मच्छर जनित रोगों से भी लोग पीड़ित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मथुरा: बारिश से हुए नुकसान का सर्वे पूरा न होने पर किसानों का धरना, सौंपा ज्ञापन
