अयोध्या: करवा चौथ पर पत्नी से विवाद, तालाब में कूदकर पति ने दी जान

अयोध्या: करवा चौथ पर पत्नी से विवाद, तालाब में कूदकर पति ने दी जान

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। करवा चौथ पर पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने तालाब में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मिल्कीपुर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी 38 वर्षीय बिंदु पांडेय पुत्र राम अभिलाष पांडेय का उसकी पत्नी से गुरुवार की शाम किसी बात …

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। करवा चौथ पर पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने तालाब में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मिल्कीपुर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी 38 वर्षीय बिंदु पांडेय पुत्र राम अभिलाष पांडेय का उसकी पत्नी से गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लड़ाई-झगड़े से नाराज बिंदु गांव के बाहर स्थित गहरे तालाब में कूद गया। तालाब से कुछ दूरी पर मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों ने गुहार लगाया तो आस-पड़ोस के अलावा परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकलवाया और उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बिंदु पांडे की पत्नी आए दिन अपने पति से विवाद किया करती थी, पत्नी के विवाद से तंग होकर उसने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सत्यता का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें-उन्नाव: डीएम ने PET परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, 15 और 16 अक्टूबर को होगी परीक्षा

ताजा समाचार

Kanpur: चमनगंज में केस्को ने पकड़े 90 बिजली चोर; मीटर बाईपास, भूमिगत केबिल और पोल में कटिया डालकर कर रहे थे चोरी, FIR दर्ज
गुलशन यादव की सात करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी सीज, जिलाधीकारी ने गैंगस्टर एक्ट में जारी किए आदेश
Bareilly: ट्रेनों में सामान करता था चोरी...नियत खराब हुई तो कर डाला किशोरी का रेप
Kanpur: सीसामऊ समेत 30 बड़े नालों की सफाई शुरू, रोका जाएगा ठेकेदारों का 25 फीसदी भुगतान, शिकायतें बताएंगी कि नाला सफाई हुई या नहीं
सपा पोस्टर विवादः अंबेडकर के अपमान पर भाजपा में उबाल, अंबेडकर प्रतिमा के सामने किया धरना
लखीमपुर खीरी: आमने-सामने से बाइकों को भिड़त, दो युवकों की मौत, दो महिलाएं घायल