अयोध्या: जागे अफसर, अभियान के तहत दी घर-घर दस्तक
अयोध्या, अमृत विचार। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शुक्रवार को आखिरकार स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर जागे। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में दौरा किया। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी …
अयोध्या, अमृत विचार। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शुक्रवार को आखिरकार स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर जागे। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में दौरा किया।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अंसार अली ने नगरीय क्षेत्र सलारपुर व कंधारी क्षेत्र का संचारी रोग एवं दस्तक के कार्यक्रम का निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने लोगों को संचारी रोग के बचाव के लिए जागरूक किया।
अपर निदेशक ने लोगों को बताया कि मच्छरों से बचने के लिए अपने आस पास साफ-सफाई रखे, जलभराव वाली जगह पर बेहद सावधानी बरते जैसे पूरी बांह के कपड़े पहनें। बुखार होने पर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर खून की जांच एवं उपचार कराएं। इस दौरान वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक विचित्र मणि त्रिपाठी, एमआई अनवर अहमद , आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: जिला पंचायत की बैठक में खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर हुए बेहोश
