T20 World Cup 2022 : मोहम्मद शमी ने ली चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह, ‍BCCI ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह 15 सदस्यीय भारतीय टीम में  शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों को सूची में रखा है। आपको …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह 15 सदस्यीय भारतीय टीम में  शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों को सूची में रखा है। आपको बता दें कि बुमराह पीठ में चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों से पहले टीम से जुड़ेंगे। शमी को बुमराह की जगह मुख्य टीम में शामिल किया जायेगा। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ‘बैकअप’ खिलाड़ी चुना गया और वे जल्द ही आस्ट्रेलिया रवाना होंगे। टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जायेगा।

शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था। लेकिन, वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिससे उन्हें पृथकवास में रहना पड़ा। वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी। शमी ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया के सामने है खिताब बचाने की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर टिकी निगाहें

 

संबंधित समाचार