मुरादाबाद : ‘अभिभावकों और आमजन की सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ाएं रूझान’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ष 2022-23 में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में अभिभावकों, स्थानीय निकाय के सदस्यों, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्षों और प्रधानध्यापकों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई। निपुण भारत मिशन की सफलता के लिए शिक्षकों और …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ष 2022-23 में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में अभिभावकों, स्थानीय निकाय के सदस्यों, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्षों और प्रधानध्यापकों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई।

  • निपुण भारत मिशन की सफलता के लिए शिक्षकों और छात्रों की स्कूलों में नियमित उपस्थिति जरूरी
  • स्थानीय निकाय के सदस्यों, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्षों और प्रधानाध्यापकों की संयुक्त कार्यशाला

इसका उद्घाटन उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश गुप्ता व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। कम्पोजिट विद्यालय काशीराम नगर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। प्राथमिक विद्यालय कुंदनपुर और शाहपुर तिगरी के बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई 1200 रुपये के उपयोग, निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति और ऑपरेशन कायाकल्प की जानकारी दी गई।

डायट प्राचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने अभिभावकों ओर जनसमुदाय की स्कूलों के प्रति रुचि बढ़ाने ओर बच्चों को स्कूलों के प्रति आकर्षित करने पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह अपने वार्ड पार्षदों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समुदाय से विशेष जुड़ाव रखें, जिससे उनके विद्यालयों के विकास में सहयोग मिल सके। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की भी नियमित उपस्थिति और निर्धारित कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य कराना आवश्यक है।

उन्होंने संगोष्ठी में मौजूद सभी से अपील किया कि वह सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से भेजी गई 1200 रुपये का सदुपयोग करते बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, जूता मोजे, बैग, स्टेशनरी अवश्य खरीदकर उपलब्ध करा दें। खण्ड शिक्षा सुरेंद्र सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे कार्यों की जानकारी दी। संगोष्ठी में नगर क्षेत्र में विद्यालय विकास के लिए सराहनीय कार्य करने वाले पार्षद पंकज यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिला समन्वयक अमित कुमार, तेजपाल सिंह, एसआरजी ऋतु त्यागी, महानगर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कौशिक, कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा, डायट मेंटर आशुतोष त्यागी, अंशु गुप्ता, एआरपी स्वेता चहल के अलावा उस्मान आरिफ, मनीला शर्मा, नीतू सिंह, रत्नेश बाला, आशीष कुमार, विष्णु भारद्वाज, नीरज सक्सेना, ब्लाक कॉर्डिनेटर रक्षानन्दा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दिवाली में आतिशबाजी के लिए आठ जगह लगेगी अस्थाई दुकान

संबंधित समाचार