बांदा: सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने चलनी की ओट से किया चांद और पति का दीदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। पति-पत्नी के सुमधुर संबंधों के प्रतीक करवा चौथ पर्व पर सोलह श्रंगार से सजी संवरी सुहागिन महिलाओं ने पति परमेश्वर की लंबी उम्र के लिये सारा दिन निर्जला व्रत रखा। चंद्रदर्शन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही सुहागिन महिलाओं को जैसे ही प्राची दिशा में सोने के थाल की तरह चंद्रदेव के …

बांदा, अमृत विचार। पति-पत्नी के सुमधुर संबंधों के प्रतीक करवा चौथ पर्व पर सोलह श्रंगार से सजी संवरी सुहागिन महिलाओं ने पति परमेश्वर की लंबी उम्र के लिये सारा दिन निर्जला व्रत रखा। चंद्रदर्शन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही सुहागिन महिलाओं को जैसे ही प्राची दिशा में सोने के थाल की तरह चंद्रदेव के दर्शन हुए तो अर्घ्य देकर चलनी से चंद्रदर्शन कर पति की दीर्घायु की कामना की और फिर उसी चलनी की ओट से पति परमेश्वर के दर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया।

गुरुवार को करवाचौथ पर पूरा दिन निर्जला व्रत रखने के बाद सुहागिनों ने शाम ढ़लते ही सोलह श्रंगार में सज-संवर कर पूजा-अर्चना की और चंद्रमा को अर्घ्य देकर चलनी की ओट से पति का दीदार किया। इसके बाद पति के हाथों जल पीकर व्रत का पारण किया। पतियों ने भी पत्नी की पसंद को ध्यान में रखते हुए मनचाहा उपहार सौंपा। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सुहागिनें करवा चौथ का व्रत करती हैं और पति की दीर्घायु की मंगल कामना और स्वयं के अखंड सौभाग्यवती होने की कामना करती हैं।

गुरुवार को करवाचौथ के व्रत में सुहागिन स्त्रियों ने सुबह से लेकर रात में चंद्रदर्शन और अर्घ्य देने के लिये व्रत रखा। सारा दिन पूजा सामग्री और पकवान तैयार करने में निकल गया, लेकिन शाम को सूरज के डूब जाने के बाद इन महिलाओं को बस आसमान में थाल जैसे चंद्रदेव का इंतजार था। करीब सवा आठ बजे चंद्रदेव ने दर्शन दिए तो घरों की छत पर शंख, घंटा और घड़ियाल की गूंज शुरू हो गई।

महिलाओं ने विधिविधान से चंद्रदेव का पूजन किया और जल से अर्घ्य देकर पति की आयु चंद्रदेव की तरह लंबी उम्र होने की प्रार्थना की। फिर चलनी से चांद को निहारने के बाद पतिदेव के दर्शन किये और उनके हाथों से ही व्रत का समापन किया। भाजपा नेत्री वंदना गुप्ता ने पूरे दिन व्रत रखने के बाद चलनी से उनका दीदार किया और उनके साथ पानी पीकर व्रत तोड़ा। युवा दंपत्तियों में करवा चौथ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

पति के दीदार को इंटरनेट का सहारा
वैसे तो करवा चौथ के दिन ज्यादातर पति अपनी पत्नी का साथ निभाने के लिए अपने घर पर ही मौजूद होते हैं, लेकिन परिस्थितियोंवश जिनके पति नौकरी-पेशा या अन्य किसी कारण से उनके पास नहीं थे, उन्हें व्रत के पारण के समय उनकी गैरमौजूदगी खूब खली। ऐसे में किसी ने वीडियो कॉल तो किसी ने वाट्सएप या फेसबुक में एकदूसरे को फोटो भेज चैटिंग कर संतोष किया। गांवों में नेटवर्क की दिक्कतों के चलते ऐसी महिलाओं ने पति के फोटो में दर्शन कर व्रत का पारण किया। देर रात तक पति से फोन पर बातचीत का सिलसिला भी चलता रहा।

यहा भी पढ़ें:-हरदोई: करवा चौथ के दिन पति ने पत्नी पर किया चाकू से वार, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार