बरेली: 12 बच्चों का जिला स्तरीय कबड्डी हुआ चयन, स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ ट्रायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को 16 से 18 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल हुआ। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि ट्रायल को जिला फुटबॉल संघ के समन्वय से आयोजन कराया गया। जिसमें लगभग 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। …

बरेली, अमृत विचार। स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को 16 से 18 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल हुआ। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि ट्रायल को जिला फुटबॉल संघ के समन्वय से आयोजन कराया गया। जिसमें लगभग 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के दस्तावेज के परीक्षण के बाद ट्रायल का आयोजन किया गया। 12 बच्चों का चयन किया। एक खिलाड़ी को स्टैंडबॉय पर चयनित किया गया। वहीं, शुक्रवार को मंडल स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कबड्डी विशेषज्ञ सुनील कुमार का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें – बरेली: घर से भागीं चार किशोरियां पदमावत एक्सप्रेस से बरामद, अमेठी में हुई थी किशोरियों के अपहरण की शिकायत

संबंधित समाचार