पंतनगर: विवि की समस्याओं को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री ने कुलपति से की वार्ता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पंतनगर, अमृत विचार। पूर्व दर्जा मंत्री ने पंतनगर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति से मुलाकात कर ठेका कर्मचारियों की समस्याओं को उनके सामने रखा। साथ की उनके निराकरण की मांग की है। पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गणेश उपाध्याय ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान से मुलाकात कर सेवानिवृत्त …

पंतनगर, अमृत विचार। पूर्व दर्जा मंत्री ने पंतनगर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति से मुलाकात कर ठेका कर्मचारियों की समस्याओं को उनके सामने रखा। साथ की उनके निराकरण की मांग की है।

पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गणेश उपाध्याय ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान से मुलाकात कर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के अनुपात में ठेका कर्मियों को रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि विवि से अभी तक करीब 4500 कर्मचारी रिटायरमेंट हो चुके हैं, इस अनुपात मे लगभग 2000 कर्मचारियों को ठेका प्रथा के तहत रखना चाहिए।

जिससे पंतनगर विश्वविद्यालय पूर्व की भांति चलता रहे। कहा कि विश्वविद्यालय के एयरपोर्ट विस्तारिकण को दी जा रही भूमि भी निशुल्क दी जा रही है। जिससे कर्मियों को वेतन भत्ते निकालना असंभव हो जायेगा। उन्होंने मांग की कि 200 करोड़ रुपए का रिवाल्विंग फंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जमीन अधिग्रहण के तौर पर विश्वविद्यालय को दिया जाए।

इसके अलावा उन्होंने विवि पूर्व की भांति गांव को गोद ले और वहां का निरीक्षण करे। साथ ही प्रमोशन पूर्ण पारदर्शीता व बिना किसी भेदभाव के किया जाए। वार्ता के दौरान पूर्व सलाहकार उत्तराखंड सरकार व प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस महिपाल सिंह बोरा भी मौजूद रहे।