रायबरेली: जेल में निरुद्ध दुष्कर्म आरोपित ने लगाई फांसी
अमृत विचार,रायबरेली। जिला कारागार में दो महीने से निरुद्ध दुष्कर्म के आरोपित युवक ने बंदी बैरिक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया । मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करके शव फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के …
अमृत विचार,रायबरेली। जिला कारागार में दो महीने से निरुद्ध दुष्कर्म के आरोपित युवक ने बंदी बैरिक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया । मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करके शव फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले राघवेंद्र सिंह (24 वर्ष) दो महीने में जिला कारागार में निरुद्ध था। इस पर दुष्कर्म का आरोप था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था। बताते हैं कि गुरुवार की प्रातः जिला कारागार की बंदी बैरिक में उसने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
बंदी द्वारा जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल अधिकारी सकते में आ गए। तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और चिकित्सकों की टीम बुलाकर उसका परिक्षण करवाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पाकर जिला कारागार पहुंचे परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया ।
मृतक कैदी की बहन रोली सिंह ने अपने भाई की हत्या करके शव फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मेरे भाई पर झूठा आरोप लगा है। उसे आत्महत्या करना होता तो दो महीने पहले ही आत्महत्या कर लेता , जब उस पर आरोप लगा था। उसने जेल में उसके पास गमछा पहुंचने पर भी सवाल खड़ा किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें… रायबरेली: थाने में फरियादी ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप
