हादसा : मां-बेटी की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा
अमृत विचार, उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के दाऊ खेड़ा गांव में जानवरों से खेतों की रखवाली करने गई मां बेटी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस को ग्रामीण शवों को उठाने नहीं दे रहे हैं। …
अमृत विचार, उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के दाऊ खेड़ा गांव में जानवरों से खेतों की रखवाली करने गई मां बेटी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस को ग्रामीण शवों को उठाने नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है की बिजली विभाग की लापरवाही से घटना हुई है। जब तक विभागीय उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आते तब तक कोई बात नही होगी।
बता दें कि असोहा थाना क्षेत्र के दाऊ खेड़ा गांव निवासी बिटाना (55) पत्नी राम आसरे अपनी विवाहित बेटी ममता उर्फ गुड़िया (30) के साथ खेतों पर मवेशियों से फसल की रखवाली करने गई थी। इसी दौरान दोनों खेतों की फेंसिंग के लिए लगे कटीले तारों में दौड़ते एचटी लाइन के करंट की चपेट में आ गई।
जिससे घटना स्थल पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। उधर सूचना मिलते ही असोहा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश शुरू की लेकिन आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस और पब्लिक के बीच मान मनौव्वल का दौर जारी था।
यह भी पढ़ें:- बहराइच में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से बच्चों समेत छह की मौत, एक घायल
