मथुरा: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वृंदावन, अमृत विचार। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नवेंदु सिंह इजिकेल ने कहा कि यह योगी सरकार है साहब, यहां बुलडोजर खूब चल रहे, मैं महाराज जी को जाकर पूरी सच्चाई बताऊंगा। बुधवार को वह वृंदावन में क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा संचालित स्कूल पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच को आए थे। स्कूल पर अवैध …

वृंदावन, अमृत विचार। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नवेंदु सिंह इजिकेल ने कहा कि यह योगी सरकार है साहब, यहां बुलडोजर खूब चल रहे, मैं महाराज जी को जाकर पूरी सच्चाई बताऊंगा। बुधवार को वह वृंदावन में क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा संचालित स्कूल पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच को आए थे। स्कूल पर अवैध कब्जे और दुकानों के व्यवसायीकरण को लेकर वह स्थानीय अधिकारियों पर जमकर बरसे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: जिले में तीन दिन की बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, डीएम ने प्रभावित गांवों का किया दौरा

उन्होंने निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से स्कूल पर कब्जा कैसे हो गया। यहां साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल को खुर्द-बुर्द कर दुकानें बना दी गई है। इस भूमि का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट से संबंधित कागजात की जांच कराई जाएगी। जल्द ही इस जांच के परिणाम सामने आएंगे और कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: महाकाल लोक का भाजपाइयों ने देखा सीधा प्रसारण, गोमतेश्वर महादेव की उतारी महाआरती

संबंधित समाचार