हल्द्वानी: जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर पेंशनरों से हो रही साइबर ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर ठग अब पेंशनरों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसमें उनके जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर कॉल की जा रही है। ठग खुद को कोषागार कर्मी बताते हुए लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने जिले भर के पेंशनरों को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। साइबर ठग अब पेंशनरों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसमें उनके जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर कॉल की जा रही है। ठग खुद को कोषागार कर्मी बताते हुए लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने जिले भर के पेंशनरों को जागरूक किया है।

पेंशन की निरंतरता के लिए पेंशनरों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराना होता है। इसके लिए वयोवृद्ध पेंशनर खासे परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति को भांपते हुए साइबर ठग जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर पेंशनरों को कॉल कर रहे हैं। वह खुद को कोषागार कार्मिक बताते हैं।

मुख्य कोषाधिकारी के अनुसार कोषागार से पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए किसी तरह का कॉल नहीं किया जाता है। यदि ऐसा कोई काल आता है तो संबंधित व्यक्ति के साथ अपनी कोई जानकारी साझा न करें। मुख्य कोषाधिकारी राणा के मुताबिक ऐसी कई शिकायतें उन्हें मिली हैं।

हालांकि अब तक किसी मामले में ठगी की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पेंशनरों को कॉल की जा रही हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति पेंशनरों से विभिन्न जानकारी मांग रहे हैं। यह लोग साइबर ठग हो सकते हैं। उन्होंने इस तरह की कॉल आने पर इसकी जानकारी कोषागार या नजदीकी साइबर थाने में देने की अपील भी की है।

संबंधित समाचार