मथुरा: श्रीकृष्ण की नगरी में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की बारात, जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती उतार कर हुआ स्वागत

मथुरा: श्रीकृष्ण की नगरी में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की बारात, जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती उतार कर हुआ स्वागत

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। श्री रामलीला कमेटी वृंदावन ट्रस्ट के तत्वावधान में रंग जी के बड़े बगीचा स्थित रामलीला पंडाल में चल रही श्री रामलीला महा महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात एवं शोभायात्रा निकाली गई। गोपीनाथ बाजार से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभु के विग्रह की आरती उतारकर पुष्प …

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। श्री रामलीला कमेटी वृंदावन ट्रस्ट के तत्वावधान में रंग जी के बड़े बगीचा स्थित रामलीला पंडाल में चल रही श्री रामलीला महा महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात एवं शोभायात्रा निकाली गई। गोपीनाथ बाजार से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभु के विग्रह की आरती उतारकर पुष्प वर्षा के साथ प्रारंभ हुई। प्रभु श्रीराम की बारात में चक्रवर्ती नरेश महाराजा दशरथ, गुरुदेव विश्वामित्र के साथ रथ पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, भरत, लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न सवार थे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: चौराहों पर लगीं ट्रैफिक लाइटें बनीं लोगों की मुसीबत का कारण

शोभायात्रा में सबसे आगे सैनिक फिर गणेश जी की झांकी ऊंट घोड़ा 10 मुख वाली काली 5 मुख वाली काली हनुमान मंडल 5 बैंड, शंकर जी बिहारी जी की झांकी दुर्गा जी की झांकी खाटू श्याम जी की झांकी कैला देवी जी की झांकी गिर्राज महाराज की झांकी अघोरियों का मंडल आदि अनेकों झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

राम बरात गोपीनाथ बाजार से श्री रंग नाथ जी मंदिर, चुंगी चौराह, गल्ला मंडी, प्रताप बाजार, रेतिया बाजार, लोई बाजार, बनखंडी महादेव अट्खंबा, श्री बांके बिहारी जी, पुराना शहर, विद्यापीठ चौराहा, किशोरपुरा गौतमपाड़ा, सर्राफा बाजार होते हुए श्री रंग जी मैदान रामलीला पंडाल पहुंची। राम बारात का जगह जगह स्वागत हुआ।

इस दौरान कमेटी के मुख्य संस्थापक का आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल, उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, महामंत्री अनिल गौतम, मंत्री अजय अग्रवाल, मुख्य संयोजक गोपाल वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दीक्षित, राम बरात संयोजक धर्मेंद्र गुप्ता, बॉबी टेंट वाले, सुधीर शुक्ला, श्रीभगवान शर्मा एडवोकेट, गिरीश, शुभम अग्रवाल, श्री बिहारीलाल वशिष्ठ, अनिरुद्धाचार्य, महाराज श्रीमती पुष्पा शर्मा, योगेश द्विवेदी, प्रहलाद दास गुप्ता, विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मेघ श्याम वार्ष्णेय, सौरभ बजाज, दशरथ गुप्ता, विजय रिणवा, जितेंद्र वार्ष्णेय, आनंद गुप्ता, गोविंद खंडेलवाल, कैलाश, आशु गौतम, आशीष ठाकुर, सुधीर अग्रवाल, रितिक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विनोद जयसवाल, प्रभात अग्रवाल, आचार्य यदुनंदन, आचार्य बल्लभ, मुकेश गौतम, गणेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, करण कृष्ण गोस्वामी, रसिया बाबा, हरिदास अग्रवाल, आनंद गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, मुन्ना लाल शर्मा, छोटे गौतम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: दीपावली मेले में कराया स्वास्थ्य परीक्षण, महिलाओं ने जमकर की खरीददारी