उन्नाव: दो बाइक की भिड़ंत में स्कूल जा रहे छात्र की मौत, 3 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में लखनऊ मार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए वही साथ ही दूसरा बाइक पर सवार युवक भी जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और …

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में लखनऊ मार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए वही साथ ही दूसरा बाइक पर सवार युवक भी जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

फतेहपुर चौरासी के शकूराबाद निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम कुमार का 17 वर्षीय बेटा नवनीत बाइक से अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था। उसके साथ सरोजनीनगर मोहल्ला निवासी अमजद पुत्र युनुस और अतरधनी गांव निवासी अमन पुत्र रामनरेश थे। लखनऊ मार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार दिनेश निवासी चकपीरनगर से उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों छात्र सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने नवनीत को मृत घोषित कर दिया। उसके दो साथी अमजद और अमन व दूसरे बाइक सवार दिनेश तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक नवनीत के चार भाई और तीन बहन हैं। घटना के बाद से सभी भाई बहन और मां गीता का रो रही हैं।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: घर में घुसकर पीटा और की तोड़फोड़, केस दर्ज

संबंधित समाचार