अयोध्या: घर में घुसकर पीटा और की तोड़फोड़, केस दर्ज
अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के छोटा रमना स्थित ओम पुरम कॉलोनी में एक शख्स ने अपने साथियों के साथ पड़ोसी के घर में घुसकर परिवार की पिटाई की। तोड़फोड़ और गाली गलौज के साथ धमकी का भी आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मोहल्ला …
अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के छोटा रमना स्थित ओम पुरम कॉलोनी में एक शख्स ने अपने साथियों के साथ पड़ोसी के घर में घुसकर परिवार की पिटाई की। तोड़फोड़ और गाली गलौज के साथ धमकी का भी आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी रामकरण उपाध्याय आरोप है कि देर रात पड़ोसी अमित कुमार राय शराब के नशे में अपने 5-6 साथियों के साथ दरवाजे पर पहुंचा तथा जबरिया दरवाजा खुलवा लिया। घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उनको तथा बीच-बचाव करने पहुंचे पत्नी सुप्रिया और बच्चों की पिटाई की। अभद्रता के साथ घर में रखे सामानों में तोड़फोड़ की और जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले।
कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत पर मारपीट, बलवा, गाली-गलौज धमकी आदि की धारा में केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें-रामपुर : भाजपा सांसद ने ट्रैक्टर चलाकर किया आधा दर्जन गांव का भ्रमण, बांटी राहत सामग्री
