अयोध्या: समाजवादियों ने डॉ. लोहिया को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। निर्वाण दिवस पर डॉ. राम मनोहर लोहिया को समाजवादियों ने गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एक विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया गया। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने कहा की नेताजी मुलायम सिंह यादव ने डॉ. लोहिया के विचारों को …

अयोध्या, अमृत विचार। निर्वाण दिवस पर डॉ. राम मनोहर लोहिया को समाजवादियों ने गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एक विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया गया।

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने कहा की नेताजी मुलायम सिंह यादव ने डॉ. लोहिया के विचारों को न सिर्फ जिंदा रखा बल्कि उसी के आधार पर समाजवादी पार्टी का गठन किया। निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव और महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि ने कहा की समाजवादी पार्टी को मजबूत करना ही डॉ. लोहिया व नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

निवर्तमान जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा चौक स्थित डॉ लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दोनों के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। हामिद जाफर मीसम, मो. हलीम, पप्पू चौधरी, श्रीचंद यादव, राम अचल आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-पंजाबी कुड़ी पर आया डीजे वाले बाबू का दिल, डेट कर रहे हैं बादशाह

संबंधित समाचार