ICC Rankings: कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी से एकदिवसीय रैंकिंग में लगाई छलांग

ICC Rankings: कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी से एकदिवसीय रैंकिंग में लगाई छलांग

दुबई। भारत के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार कुलदीप 563 रेटिंग पॉइंट के साथ 25वें पायदान पर …

दुबई। भारत के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार कुलदीप 563 रेटिंग पॉइंट के साथ 25वें पायदान पर आ गये हैं।

कुलदीप ने दिल्ली में खेले गये आखिरी वनडे में 18 रन देकर चार विकेट लिये, जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट से जीत दर्ज की और शृंखला 2-1 से अपने नाम की। इसी बीच, श्रेयस अय्यर (33), शुभमन गिल (37) और संजू सैमसन (93) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय रैंकिंग हासिल की है।

सैमसन ने जहां शृंखला के पहले मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं अय्यर ने दूसरे मैच में शतक जड़ा था। गिल ने तीसरे मैच में 49 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में केवल 25 रन बनाने वाले शिखर धवन छह पायदान गिरकर रैंकिंग में 17वें स्थान पर आ गये हैं।

ये भी पढ़ें:- मैच फिक्सिंग मामले में आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, यूएई के क्रिकेटर पर लगाया 14 साल का बैन

ताजा समाचार

कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू
फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत
अस्पताल में नहीं खाली बेड, मरीजों को कर रहे रेफर, परेशान हो रहे मरीज
देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन