कमलनाथ की सरकार को कमल की सरकार समझ हथिया लिया :कुमार विश्वास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट, अमृत विचार। विश्वास कुमार शर्मा उर्फ कुमार विश्वास राजनीति के मोह से उबर पा नहीं रहे। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद भी वह गाहे बगाहे अपनी टिप्पणियों में राजनीतिक तंज तो कसते ही हैं, नेताओं को भी बातों बातों में अपने निशाने पर लेते हैं। बीते दिन राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती …

चित्रकूट, अमृत विचार। विश्वास कुमार शर्मा उर्फ कुमार विश्वास राजनीति के मोह से उबर पा नहीं रहे। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद भी वह गाहे बगाहे अपनी टिप्पणियों में राजनीतिक तंज तो कसते ही हैं, नेताओं को भी बातों बातों में अपने निशाने पर लेते हैं। बीते दिन राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर शरदोत्सव में शामिल होने आए कुमार विश्वास में राजनीति और साहित्य के द्वंद्व में उलझा एक व्यक्ति ही नजर आया।

मंच पर आते ही कवि ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए। लगभग दो घंटे की प्रस्तुति में कुमार विश्वास ने राजनैतिक दलों पर कविताओं के माध्यम से तंज कसे। उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार को बातों बातों में निशाने पर लिया। कटाक्ष करते हुए बोले, भाजपा ने कमलनाथ की सरकार को कमल की सरकार समझकर हथिया लिया।

उन्होंने इशारों इशारों में और भी कहा, मैं अपनी गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं, उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं, हवा का काम है चलना, दिए का काम है जलना, वो अपना काम करती है, मैं अपना काम करता हूं…। कहा कि आज दो महापुरुषों की जयंती है, नानाजी और जेपी, जिन्होंने भारत के लोकतंत्र को अपहरण से रोकने के लिए समग्र क्रांति का बिगुल फूंका। ऐसे दोनों महापुरुषों को नमन।

इसके पूर्व कुमार विश्वास आरोग्यधाम के मंदाकिनी कॉटेज पहुंचे, जहां दीनदयाल शोध संस्थान के संरक्षक मदन दास देवी से मुलाकात की। इस मौके पर संगठन सचिव अभय महाजन भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें-हरदोई: चारपाई पर खून से लथपथ मिला महिला का शव, पति पर हत्या करने का आरोप

संबंधित समाचार