हरदोई: चारपाई पर खून से लथपथ मिला महिला का शव, पति पर हत्या करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीपुर में एक 40 वर्षीय महिला का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पति पर पत्नी की हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल घटना के बाद से पति फरार है। क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय और प्रभारी …

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीपुर में एक 40 वर्षीय महिला का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पति पर पत्नी की हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल घटना के बाद से पति फरार है।

क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक एसके फोर्सबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीपुर निवासी गुलफाम की 40 वर्षीय पत्नी फरीना बानो उर्फ फुरकाना का शव चारपाई पर पड़ा मिला। फुरकाना के मुंह से खून निकल रहा था। तथा शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे। परिजनों में शव को देखकर कोहराम मच गया।

फरीना के मायके वालों को भी सूचना दी गई मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। इधर प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया तथा मृतका के बच्चों से अलग-अलग पूछताछ की। फिलहाल मौके से मृतका का पति गुलफाम फरार है। पुलिस को संदेह है मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की है। मृतका के मायके वाले पति पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें-बरेली: नारकोटिक्स विभाग पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से की शिकायत

संबंधित समाचार