अयोध्या: आज जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी
अयोध्या, अमृत विचार। आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वो रामा स्वामी टेंपल में जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम तकरीबन एक घंटे तक रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राम नगरी में ही आयोजित श्रीराम मंत्र महायज्ञ में भी सीएम शामिल होंगे। अपने अयोध्या …
अयोध्या, अमृत विचार। आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वो रामा स्वामी टेंपल में जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम तकरीबन एक घंटे तक रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार राम नगरी में ही आयोजित श्रीराम मंत्र महायज्ञ में भी सीएम शामिल होंगे। अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी रामकथा संग्रहालय दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक का भी हिंसा बनेंगे। वे जिले के आला अधिकारियों के साथ 2 घंटे तक रामकथा संग्रहालय में बैठक करेंगे । आज ही सीएम योगी अयोध्या से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का करेंगे दौरा। इसके आलावा उनका श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर का दौरा भी प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें-बरेली: यूपी के वन राज्यमंत्री के भतीजे पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने का आरोप
