बरेली: डा. सैयद मरगूब आलम जाफरी का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली अमृत विचार। कानपुर के मकनपुर स्थित आस्ताना आलिया मदारियता के सज्जादानशीन डा. सैयद मरगूब आलम जाफरी का मंगलवार को यहां अस्पताल में निधन हो गया। उनके बेटे व सपा नेता डा. इंतेखाब आलम ने बताया कि शनिवार को उनके पित्त का ऑपरेशन हुआ था। तब से वह अस्पताल में भर्ती थे। ऑपरेशन के बाद …

बरेली अमृत विचार। कानपुर के मकनपुर स्थित आस्ताना आलिया मदारियता के सज्जादानशीन डा. सैयद मरगूब आलम जाफरी का मंगलवार को यहां अस्पताल में निधन हो गया। उनके बेटे व सपा नेता डा. इंतेखाब आलम ने बताया कि शनिवार को उनके पित्त का ऑपरेशन हुआ था। तब से वह अस्पताल में भर्ती थे। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत भी स्थिर हो गई थी, मगर मंगलवार शाम अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके तमाम मुरीदों में गम की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें – बरेली: आकाशवाणी और दूरदर्शन के पत्रकारों को दिलाई थी मान्यता

संबंधित समाचार