बरेली: डाक टिकट संग्रहण दिवस पर बच्चों ने दी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत मंगलवार को प्रधान डाकघर परिसर में राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहण दिवस (फिलेटली डे) पर डाक पर आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को विभाग की ओर से डाक विभाग के इतिहास, डाक टिकट, दीन दयाल उपाध्याय के योगदान व सामान्य ज्ञान के लगभग 25 …

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत मंगलवार को प्रधान डाकघर परिसर में राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहण दिवस (फिलेटली डे) पर डाक पर आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को विभाग की ओर से डाक विभाग के इतिहास, डाक टिकट, दीन दयाल उपाध्याय के योगदान व सामान्य ज्ञान के लगभग 25 सवाल पूछे गए। जिसके जवाब बच्चों को बहुविकल्पीय पद्धति पर देना थे।

इसके लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से 45 मिनट का समय दिया गया। सीनियर पोस्टमास्टर बीएल मीना ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की गई। मौसम साफ होने के बाद बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। बच्चों में डाक विभाग के प्रति रूचि ने उनकी जागरूकता का परिचय दिया।

ये भी पढ़ें – बरेली: डीएम ने की क्रय केंद्र पर उपकरणों और कांटे की जांच 

संबंधित समाचार