आस्था : उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण, वामदेवेश्वर की नगरी में बम-बम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जब उज्जैन में श्रीमहाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे थे, तब शहर के अति प्राचीन वामदेवेश्वर मंदिर में हर हर बम बम के जयकारे गूँज रहे थे। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मंगलवार को उसी समय भारतीय जनता पार्टी …

अमृत विचार, बांदा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जब उज्जैन में श्रीमहाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे थे, तब शहर के अति प्राचीन वामदेवेश्वर मंदिर में हर हर बम बम के जयकारे गूँज रहे थे।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मंगलवार को उसी समय भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ महादेव का रुद्राभिषेक कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की। आदिदेव महादेव की विधिवत पूजा अर्चना के बाद ॐ नमःशिवाय का संकीर्तन हुआ और हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, राजभवन उपाध्याय, रजत सेठ,नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता दद्दू , पुष्कर द्विवेदी, अमित सेठ भोलू, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, पंकज रैकवार, मयंक ओमर, द्वारिका सोनी, आशीष गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, विजय ओमर, जाग्रति वर्मा समेत पार्टी के सभी नगर पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- सीधा प्रसारण : शिवलिंग का जलाभिषेक करके लोकार्पण को देखने जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

संबंधित समाचार