अयोध्या: बरसात के कारण रुका मंदिर निर्माण का कार्य, दलदल में फंसी मशीनें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या।अयोध्या में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण अब मंदिर निर्माण कार्यों में भी बाधा आ गई है। निर्माण के कार्य को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। मंदिर परिसर में मिट्टी में जहां कटान हो रही है वहीं भीषण बारिश से उपजे कीचड़ में दो बड़ी क्रेन …

अमृत विचार, अयोध्या।अयोध्या में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण अब मंदिर निर्माण कार्यों में भी बाधा आ गई है। निर्माण के कार्य को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। मंदिर परिसर में मिट्टी में जहां कटान हो रही है वहीं भीषण बारिश से उपजे कीचड़ में दो बड़ी क्रेन मशीनें फंसी हुई हैं।

पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मौसम साफ होने के साथ 5 से 7 दिन में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए लगाए जा रहे पत्थरों का काम भी रुक गया है।

परिसर में जलभराव हो गया है। ट्रस्ट के महासचिव का दावा है कि 5 से 7 दिन में धूप निकलने के साथ ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। मंदिर निर्माण एक बार फिर गति से शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि मंदिर अपने तय समय पर पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, 100 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या

संबंधित समाचार