ऋषिकेश: राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत
ऋषिकेश, अमृत विचार। शिवपुरी के पास रोलर कोस्टर रैपिड में पर्यटकों की राफ्ट पलटने की सूचना मिली है। आनन-फानन में गाइड और हेल्पर ने राफ्ट से नदी में गिरे आठ पर्यटकों को रेस्क्यू कर किया। इनमें से एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। ऋषिकेश शिवपुरी में मंगलवार को राफ्टिंग के दौरान …
ऋषिकेश, अमृत विचार। शिवपुरी के पास रोलर कोस्टर रैपिड में पर्यटकों की राफ्ट पलटने की सूचना मिली है। आनन-फानन में गाइड और हेल्पर ने राफ्ट से नदी में गिरे आठ पर्यटकों को रेस्क्यू कर किया। इनमें से एक पर्यटक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
ऋषिकेश शिवपुरी में मंगलवार को राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत हो गई। जबकि आठ पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। पर्यटक को एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कोलकाता निवासी शुभाशीष बर्मन को मृत घोषित कर दिया। हालांकि अन्य आठ पर्यटकों की जान बचा ली गई है। हादसे के बाद से यहां सभी पर्यटक डरे हुए है।
