वाराणसी: गृहमंत्री अमित शाह का बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वायुसेना के विशेष विमान से मंगलवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर अन्य भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मिलने के बाद गृहमंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से बिहार …

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वायुसेना के विशेष विमान से मंगलवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर अन्य भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मिलने के बाद गृहमंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से बिहार के छपरा के लिए रवाना हुए।

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश चौधरी, सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद मछली शहर बीपी सरोज, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों ने गृहमंत्री का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:-गृहमंत्री अमित शाह ने किया एलान, अग्निवीरों को केंद्रीय पुलिस बलों में दी जाएगी प्रथमिकता

संबंधित समाचार