बलिया: दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

बलिया, अमृत विचार । गंगापुर में स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर कुश्ती एवं दंगल का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्रनाथ त्रिपाठी ने किया। दंगल में करीब 36 पहलवानों दांव आजमाया। हैवी वेट की रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता में में बिहारी पहलवान, महाज द्वाबा एवं केदार पहलवान, जोगेसरा के बीच हुई। यह …
बलिया, अमृत विचार । गंगापुर में स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर कुश्ती एवं दंगल का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्रनाथ त्रिपाठी ने किया। दंगल में करीब 36 पहलवानों दांव आजमाया।
हैवी वेट की रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता में में बिहारी पहलवान, महाज द्वाबा एवं केदार पहलवान, जोगेसरा के बीच हुई। यह बराबरी पर छूटी। वहीं, महेश गंगापुर एवं प्रद्युम्न गाजीपुर को पटकनी दी।
गाजीपुर के योगेश ने अरुण, ढड़सरा को पटकनी दी तथा विवेक से लड़ते समय चोटिल हो गए। शशिपाल, गाजीपुर ने कृष्णा पहलवान पिलूई को, रोहित सिंह बजरंग व्यामशाला मऊ ने प्रद्युम्न गाजीपुर को, अंकुर बहदुरा ने सर्वजीत मनियर को, रवि बेल्थरारोड ने कल्लू चिलकहर को, अमित गोपालनगर ने सोनू द्बाबा को पटकनी दी।
ये भी पढ़ें-मुलायम के निधन पर छलका मौलाना राबे हसनी नदवी का दर्द, बोले- नेताजी थे मुसलमानों के सच्चे हमदर्द