शोक सभा : सपा संरक्षक का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति
अमृत विचार ,बहराइच। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को सपा कार्यालय में शोक सभा आयोजित हुई। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक जताया। पूर्व रक्षा मंत्री के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। समाजवादी पार्टी के वटवृक्ष संस्थापक, …
अमृत विचार ,बहराइच। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को सपा कार्यालय में शोक सभा आयोजित हुई। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक जताया। पूर्व रक्षा मंत्री के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
समाजवादी पार्टी के वटवृक्ष संस्थापक, संरक्षक उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री व देश के रक्षामंत्री रह चुके डॉ० राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विरासत की धरोहर धरतीपुत्र के नाम से प्रशिद्ध माननीय मुलायम सिंह यादव नेता जी का सुबह 8:15 बजे निधन की खबर फैलते ही पूरी समाजवादी पार्टी व प्रदेश व देश शोक की लहर में डूब गया।
पार्टी की ओर से जिला कार्यालय पर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा की अध्यक्षता नि० वर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने की। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर झंडा झुका दिया गया। नेता जी के चित्र पर माल्याणपर्ण करके पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व विधायक रामतेज यादव एडवोकेट ने बताया कि साल 1989 में नेता जी ने जनतादल के अध्यक्ष बने मेरा टिकट कट गया था। उस वक्त मैं पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ गया नेता जी ने पार्टी लाइन से हटकर मेरी मदद की ओर निर्दलीय चुनाव जीतने ने बाद मैं नेता जी के समर्थन में आ गया, यह नेता जी का व्यक्तित्व था कि जो उनसे एक बार मिल लेता था वह फिर जीवन भर उन्हें नही छोड़ता ।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि गांधी जी के समाजवाद को डा० राम मनोहर लोहिया ने अंगीकृत किया और लोहिया जी न रहने बाद मुलायम सिंह यादव ने लोहिया की समाजवादी विरासत को आगे बढ़ाया आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। नि० जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने दो लाईने पढ़ी की ” बिछड़ा वो इस अदा से की रुत ही बदल गयी, एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया।
यह भी पढ़ें:- बरेली: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यालय में शोकसभा का हुआ आयोजन
