मुरादाबाद : सपा-बसपा के मौजूदा चेयरमैनों ने थामा Asaduddin Owaisi का हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। जिले की दो नगर पंचायतों के चेयरमैनों ने हैदराबाद पहुंचकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सदस्यता ग्रहण की है। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत कुंदरकी के बहुजन समाज पार्टी से मौजूदा चेयरमैन हसन एडवोकेट और नगर पंचायत उमरी कला के सपा से मौजूदा चेयरमैन …

मुरादाबाद। जिले की दो नगर पंचायतों के चेयरमैनों ने हैदराबाद पहुंचकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सदस्यता ग्रहण की है। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत कुंदरकी के बहुजन समाज पार्टी से मौजूदा चेयरमैन हसन एडवोकेट और नगर पंचायत उमरी कला के सपा से मौजूदा चेयरमैन मोहम्मद शहजाद ने हैदराबाद पहुंचकर एआईएमआईएम पार्टी ज्वाइन की है।

वकी रशीद ने बताया कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कुंदरकी के मौजूदा चेयरमैन हसन एडवोकेट और उमरी कला के मौजूदा चेयरमैन मोहम्मद शहजाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

वकी रशीद का कहना है कि लोग हमारी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जिसके बल पर हमारी पार्टी आगामी निकाय चुनाव बहुत मजबूती से लड़ेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बारिश में डूबी धान की फसल, डीएम ने लिया नुकसान का जायजा

संबंधित समाचार