बरेली: जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, आपस में भिड़े सगे भाई
बरेली,अमृत विचार। जमीन विवाद में दो सगे भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमे एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें:-बरेली: पांच दिन की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह धंसी सड़कें थाना भूता के गांव राजपुरी नवादा निवासी धनपाल ने …
बरेली,अमृत विचार। जमीन विवाद में दो सगे भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमे एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: पांच दिन की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह धंसी सड़कें
थाना भूता के गांव राजपुरी नवादा निवासी धनपाल ने बताया उसका जमीन को लेकर उसके सगे छोटे भाई विनोद व राजेश से विवाद चल रहा है। बीते रविवार को उसके भाइयों ने इस बात की रंजिश मानते हुए उस पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से जमकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बड़े भाई को पीटने के बाद आरोपी दोनों छोटे भाई फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक
