कानपुर: सड़क पर कुत्तों को छोड़कर जाने वालों पर होगी कार्रवाई, महापौर बोलीं- यह जुर्म है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में सड़क पर विदेशी नस्ल के कुत्तों को छोड़कर जाने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। महापौर प्रमिला पांडेय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्ती से इसपर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने कहा कि यह जुर्म है, ऐसा करता कोई पाया गया तो उसपर जुर्माना लगाने …

कानपुर, अमृत विचार। शहर में सड़क पर विदेशी नस्ल के कुत्तों को छोड़कर जाने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। महापौर प्रमिला पांडेय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्ती से इसपर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने कहा कि यह जुर्म है, ऐसा करता कोई पाया गया तो उसपर जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल के दिनों में संस्था द्वारा पकड़े गए कुत्तों के मालिकों की पहचान कराने के लिए अफसरों को निर्देशित किया है।

नौबस्ता से संचालित होने वाली स्ट्रे एड संस्था ने पिछले एक माह में 19 विदेशी नस्ल के खूंखार कुत्तों (पिटबुल, रॉटविलर और लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रिवर) को रेस्क्यू किया है। यह कुत्ते श्यामनगर, बर्रा, नौबस्ता, आनंदपुरी में आवारा घूमते मिले जिनके गले में पट्टा बंधा हुआ था। संचालक रॉनी तिवारी ने बताया कि एक के बाद एक लगातार कुत्ते मिल रहे हैं। कुत्ते द्वारा हमला करने की घटनाओं के बाद ऐसा सामने आया है।

नगर निगम ने की थी सख्ती
कुत्तों के हमले बढ़ने के बाद नगर निगम ने नए पिटबुल और रॉटविलर समेत खूंखार कुत्तों को पालने पर बैन लगा दिया था। कुत्ते के काटने पर मालिक पर पांच हजार का मुकदमा लगाने और इलाज का पूरा खर्च उठाने का नियम बनाया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि अब कुत्ता पालने वाले लोग इस झमेले से बचने के लिए कुत्तों को सुनसान इलाकों में छोड़कर भाग खड़े हो रहे हैं।

मालिकों की कैसे होगी पहचान
मालिक सुनसान इलाकों में खूंखार कुत्तों को छोड़कर चले जा रहे हैं। ऐसे में कुत्ते से मालिकों की पहचान कराना संभव नहीं होगा। हालांकि, सीसीटीवी के जरिए मालिकों को ट्रेस किया जा सकता है।

कर सकते हैं जख्मी
सड़क पर आवारा घूम रहे खूंखार कुत्ते किसी पर भी हमला कर सकते हैं। कुछ लोग इसे बांध ले रहे हैं। लेकिन, यह कभी भी एग्रेसिव होकर जख्मी कर सकते हैं।

आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। यह गलत है, मैं इसे दिखवाती हूं। जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी …प्रमिला पांडेय, महापौर।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर