बरेली: सीएम योगी से बोले- धर्मेंद्र कश्यप, बरेली को एम्स की जरूरत
बरेली, अमृत विचार। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। सांसद ने सीएम से बरेली में एम्स अस्पताल बनाने की मांग रखी। धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि गंभीर रोगियों को परिजन इलाज को अक्सर दिल्ली-लखनऊ लेकर जाते हैं। मरीज को बरेली से ले जाने में कई घंटे …
बरेली, अमृत विचार। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। सांसद ने सीएम से बरेली में एम्स अस्पताल बनाने की मांग रखी। धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि गंभीर रोगियों को परिजन इलाज को अक्सर दिल्ली-लखनऊ लेकर जाते हैं। मरीज को बरेली से ले जाने में कई घंटे लग जाते हैं।
धर्मेंद्र कश्यप ने रामगंगा डेम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रामगंगा के करीब ओवरब्रिज के कुछ दूरी पर डेम बनाया गया है। इसके बावजूद नहर खंड के अफसरों ने डेम की कोई सुध नहीं ली है। अधिक बारिश होने से गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में गांव में बाढ़ के हालत रोकने को बांध बनाकर व्यवस्थाएं कराए। सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के अनुसार सीएम योगी ने बरेली में जल्द एम्स अस्पताल खुलवाने का भरोसा दिया है।
सीएम योगी रामगंगा डेम को लेकर सख्त दिखे। डेम को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांग ली है। सांसद धर्मेंद्र कश्यप से सीएम ने लालफाटक ओवरब्रिज के कार्यों की जानकारी ली। संभवत दो महीने में लालफाटक ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा।
जल्द स्थापित होगी महर्षि कश्यप की मूर्ति
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने संजय नगर तिराहे पर महर्षि कश्यप की मूर्ति स्थापना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को बरेली आने का न्योता दिया है। सीएम ने सांसद को जल्द ही बरेली आने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें – बरेली: आने वाला समय आयुर्वेद का ही है: डाॅ. राघवेंद्र