बरेली: जुलूस के दौरान करंट से छह लोगों की मौत, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जताया दुख
बरेली, अमृत विचार। नानपारा जिला बहराइच में रविवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से छह लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब लोहे की रॉड ले जा रहे लोगों ने गलती से एक हाईटेंशन तार को ऊपर से छू लिया। …
बरेली, अमृत विचार। नानपारा जिला बहराइच में रविवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से छह लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब लोहे की रॉड ले जा रहे लोगों ने गलती से एक हाईटेंशन तार को ऊपर से छू लिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व विधायक के बेटे समेत छह लाइसेंसों के नवीनीकरण को मंजूरी
वहीं, दरगाह आला हजरत से जूड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जूलूसे मोहम्मदी के दरमियान नानपारा जिला बहराइच के भग्गड़वा गांव में जान गंवाने वाले लोगों पर दुख व्यक्त किया। साथ ही 12 अक्टूबर को जिला बहराइच जाकर मृतकों के परिवार वालों से मिलकर ताजियत पेश करेंगे।
मौलाना ने कहा की छह मृतक परिवारजनों को सहायता के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार 5-5 लाख रुपए दे ताकि परिजनों के दुःख के आंसुओं को किसी हद तक पोछा जा सकें।
ये भी पढ़ें- बरेली: बारिश में भीगते हुए निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी
