बहराइच: फैशन ड्रेस में ख़ुशी रही अव्वल, मिला सम्मान
बहराइच, अमृत विचार। मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्सोउल्लास के साथ मनाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। सफल युवाओं को सम्मानित किया गया। पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार के पंचायती धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत श्याम सुंदर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । मारवाड़ी युवा मंच …
बहराइच, अमृत विचार। मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्सोउल्लास के साथ मनाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। सफल युवाओं को सम्मानित किया गया।
पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार के पंचायती धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत श्याम सुंदर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक गोपाल अग्रवाल व रघुवीर केडिया ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की। उसके बाद विभिन्न प्रकार के आयोजन हुए। जिसमे कु अनुष्का अग्रवाल ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर प्रतियोगिता शुरू की । इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उसके बाद नृत्य प्रतियोगिता ,भाषण ,कला प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ,फैशन ड्रेस प्रतियोगिता में खुशी मित्तल प्रथम अद्रिका अग्रवाल द्वितीय, सिया अग्रवाल तृतीय स्थान प्रदान किया नृत्य प्रतियोगिता में साधिका अग्रवाल प्रथम,परिधि अग्रवाल द्वितीय व मंशा अग्रवाल तृतीय रही,वही हस्त कला में रश्मि प्रथम पदमा द्वितीय तथा श्वेता अग्रवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा के करकमलों से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष विष्णु मित्तल ने करते हुए महाराजा अग्रसेन जी के जीवनी प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा बताए गए रास्तो पर चलकर सामाजिक एकता व सम्ब्रिद्धि लायी जा सकती है। दौरान मारवाडी युवा मंच के संरक्षक बजरंग शर्मा रघुवीर केडिया, उपाध्यक्ष दानेंद्र शर्मा राधेश्याम अग्रवाल महामंत्री चेतन माहेश्वरी सचिव संतोष अग्रवाल सहित अवनीश पंसारी, राकेश केडिया, अनूप पंसारीराम प्रसाद शर्मा, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
