संघ लोक सेवा आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 53 पदों पर भर्ती
लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कुल 53 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। उम्मीदवार अपना आवेदन 27 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। सभी आवेदन आनलाइन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर ही लिए जायेंगे। इस तरह होगी पदों पर भर्ती ड्रग्स …
लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कुल 53 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। उम्मीदवार अपना आवेदन 27 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। सभी आवेदन आनलाइन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर ही लिए जायेंगे।
इस तरह होगी पदों पर भर्ती
ड्रग्स इंस्पेक्टर: 26 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 1 पद
सीनियर डिजाइन ऑफिसर: 1 पद
वैज्ञानिक बी’: 10 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर: 1 पद
असिस्टेंट आर्किटेक्ट: 13 पद
ये भी है महत्वपूर्ण
-उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा
-केवल नकद में या एसबीआई की नेट बैंकिंग हो
– एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
अभ्यर्थी इन बातो का रखें ध्यान
– साक्षात्कार में की शर्तें अवश्य पढ़ें
– ईडब्ल्यूएस -50 अंक
– ओबीसी -45 अंक
– एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी -40 होगा
– साक्षात्कार के कुल अंकों में से 100 हैं।
सावधानी पूर्वक करें आवेदन
अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय बेहद सावधानी बरतनी होगी। ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) जमा करने की अंतिम तिथि वेबसाइट के माध्यम से 27.10.2022 को 23:59 बजे तक है। ऑनलाइन जमा करें फार्म का प्रिंट आउट लेने की की अंतिम तिथि 28.10.2022 को 23:59 बजे तक है।
