बुलंदशहर: बिजलीघर में घुसा बरसात का पानी, 60 गांवों की बिजली ठप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुलंदशहर, अमृत विचार। पहासू कस्बा तथा क्षेत्र के लगभग 60 गांवों को विद्युत आपूर्ति करने वाले पहासू बिजलीघर का कंट्रोलरूम जलभराव की वजह से ठप पड़ा है। इसके कारण पिछले 20 घंटों से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। पिछले 20-25 घंटों से पहासू क्षेत्र में हो रही बरसात से लोग …

बुलंदशहर, अमृत विचार। पहासू कस्बा तथा क्षेत्र के लगभग 60 गांवों को विद्युत आपूर्ति करने वाले पहासू बिजलीघर का कंट्रोलरूम जलभराव की वजह से ठप पड़ा है। इसके कारण पिछले 20 घंटों से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। पिछले 20-25 घंटों से पहासू क्षेत्र में हो रही बरसात से लोग परेशान हो गए हैं। बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता इंद्रेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम में बरसात का पानी आने की वजह से सप्लाई रोक दी गई है। पानी की निकासी के प्रबंध किए जा रहे हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-आगरा: एत्मादपुर में बारिश का कहर, छत गिरी, एक की मौत

संबंधित समाचार