Russia Ukraine War : रूस का जेपोरीजिया में फिर मिसाइल अटैक, 17 लोगों की मौत

Russia Ukraine War : रूस का जेपोरीजिया में फिर मिसाइल अटैक, 17 लोगों की मौत

मास्को। रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस की ओर से जैपोरिजिया के रिहायशी इलाके में मिसाइल अटैक किया है। रूसी मिसाइल हमले में जैपोरिजिया के 17 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जैपोरिजिया की एक बहुमंजिला इमारत …

मास्को। रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस की ओर से जैपोरिजिया के रिहायशी इलाके में मिसाइल अटैक किया है। रूसी मिसाइल हमले में जैपोरिजिया के 17 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जैपोरिजिया की एक बहुमंजिला इमारत पर रूस की दस मिसाइलें गिरीं।

आपको बता दें कि तीन दिन के अंदर रूसी हमले में जेपोरीजिया में 34 लोगों की जानें गई हैं। वहीं, यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने रिहायशी इलाकों को टारगेट कर मिसाइल अटैल किया है।

रूसी मिसाइल हमले को क्रीमिया के एक पुल पर हुए बम धमाके से जोड़कर देखा जा रहा है। रूसी मीडिया के अनुसार, रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले केर्च ब्रिज पर एक मालगाड़ी के ईंधन टैंक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में काफी नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद सड़क और रेल पुल पर यातायात को सस्पेंड कर दिया गया है। इस ब्रिज को 2018 में खोला गया था और क्रीमिया को रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था।

ये भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने फिर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, जापान ने जारी किया इमरजेंसी अलर्ट