Russia Ukraine War : रूस का जेपोरीजिया में फिर मिसाइल अटैक, 17 लोगों की मौत
मास्को। रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस की ओर से जैपोरिजिया के रिहायशी इलाके में मिसाइल अटैक किया है। रूसी मिसाइल हमले में जैपोरिजिया के 17 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जैपोरिजिया की एक बहुमंजिला इमारत …
मास्को। रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस की ओर से जैपोरिजिया के रिहायशी इलाके में मिसाइल अटैक किया है। रूसी मिसाइल हमले में जैपोरिजिया के 17 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जैपोरिजिया की एक बहुमंजिला इमारत पर रूस की दस मिसाइलें गिरीं।
#Zaporizhzhia was annexed by Putin yet the #Russians still attacked this #Ukraine region and killed at least 17.
The strike came after an explosion caused the partial collapse of the #CrimeaBridge or #KerchBridge.#UkraineRussiaWar #Запорожье #Запоріжжяhttps://t.co/yvFqvhHWl2 pic.twitter.com/qRLZ2Nk4VE
— Jun Isidro (@junisidro) October 9, 2022
आपको बता दें कि तीन दिन के अंदर रूसी हमले में जेपोरीजिया में 34 लोगों की जानें गई हैं। वहीं, यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने रिहायशी इलाकों को टारगेट कर मिसाइल अटैल किया है।
When russia loses, it starts bombing residential buildings! No more excuses for russians! #Zaporizhzhia #RussiaisATerroistState #RussiaIsANaziState #haterussians #ArmUkrainaNow pic.twitter.com/sO8gJgG57q
— Yuliya Boychenko (@BoychenkoJulie) October 9, 2022
रूसी मिसाइल हमले को क्रीमिया के एक पुल पर हुए बम धमाके से जोड़कर देखा जा रहा है। रूसी मीडिया के अनुसार, रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले केर्च ब्रिज पर एक मालगाड़ी के ईंधन टैंक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में काफी नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद सड़क और रेल पुल पर यातायात को सस्पेंड कर दिया गया है। इस ब्रिज को 2018 में खोला गया था और क्रीमिया को रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था।
ये भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने फिर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, जापान ने जारी किया इमरजेंसी अलर्ट