देहरादून: महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर बंगाल के दो पर्यटक फंसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। रांसी से महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर बंगाल के दो पर्यटकों के फंसने की सूचना सामने आई है। जिला आपदा प्रबंधन की टीम केदारनाथ से रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें से एक ट्रैकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया …

देहरादून, अमृत विचार। रांसी से महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर बंगाल के दो पर्यटकों के फंसने की सूचना सामने आई है। जिला आपदा प्रबंधन की टीम केदारनाथ से रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है कि इसमें से एक ट्रैकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि बंगाल का एक ट्रैकिंग दल रांसी से होते हुए महापंथ-केदारनाथ के लिए गत दो अक्टूबर को रवाना हुआ था। इसमें कुल 10 सदस्य शामिल थे। आठ सदस्य सुरक्षित केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। जबकि दो सदस्य अभी भी केदारनाथ से लगभग छह किलोमीटर दूरी पर फंसे हुए हैं।

इस बात की सूचना पोर्टर मुकेश नेगी ने दी और बताया है कि उस क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे एक सदस्य की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद यह सूचना जिला आपदा प्रबंधन को दी गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सदस्यों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम केदारनाथ से रवाना कर दी गई है। जल्द ही उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।