पीलीभीत: बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली टकराई, दो नाबालिग सहित तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरिया (पीलीभीत), अमृत विचार। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई। सितारगंज हाईवे पर बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। जिसमें बारावफात के मौके पर की गई रोशनी (सजावट) देखकर घर लौट रहे बाइक सवार बरेली के तीन युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची अमरिया पुलिस ने …

अमरिया (पीलीभीत), अमृत विचार। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई। सितारगंज हाईवे पर बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। जिसमें बारावफात के मौके पर की गई रोशनी (सजावट) देखकर घर लौट रहे बाइक सवार बरेली के तीन युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची अमरिया पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।

मूल रूप से बरेली जनपद के बहेड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत फरीदपुर के निवासी मोहम्मद उमैर (18) पुत्र अंसार, उवैस (16) पुत्र रहीश अहमद और मोहम्मद अयान (14) पुत्र मोहम्मद शाकिर शनिवार को बाइक से अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रायपुर आए थे। यहां पर बारावफात के मौके पर रोशनी (सजावट) की गई थी। उसे देखने के बाद तीनों दोस्त बाइक से वापस घर जा रहे थे।

सितारगंज हाईवे पर कस्बा अमरिया में पहुंचते ही देर रात बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर अमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भिजवाया गया। एक-एक कर तीनों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त कर परिवार के सदस्यों को सूचना दी। कुछ ही देर में परिवार वाले भी आ गए। रविवार को पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, रविवार को असम हाईवे पर बिठौराकलां गांव के पास पूरनपुर कीतरफ से आ रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। तेज बारिश में कार अनियंत्रित होने के बाद हादसा होना बताया जाता रहा। इसके अलावा गजरौला कस्बे में सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। पुलिस ने चालक को मय ट्रक पकड़ लिया। घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: महिला को सरेराह युवक ने पटक-पटक कर पीटा, देखें वीडियो

संबंधित समाचार