पीलीभीत: धूमधाम से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी, रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गए घर और मस्जिद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले भर में बारह रबीउल अव्वल के जुलूस शान-ओ-शौकत से निकाले गए। इस दौरान शहर में भी हशमत नगर से एक भव्य जुलूस निकाला गया। जिसका शहर में जगह जगह स्वागत हुआ। जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। हशमत नगर में आस्तान-ए-हशमतिया से सज्जादानशीन मौलाना जरताब रजा खां की …

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले भर में बारह रबीउल अव्वल के जुलूस शान-ओ-शौकत से निकाले गए। इस दौरान शहर में भी हशमत नगर से एक भव्य जुलूस निकाला गया। जिसका शहर में जगह जगह स्वागत हुआ। जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे।

हशमत नगर में आस्तान-ए-हशमतिया से सज्जादानशीन मौलाना जरताब रजा खां की कयादत में जुलूस निकाला गया। जुलूस हशमत नगर से प्रारंभ होकर बेलो वाले चौराहा, कमल्ले चौराहा, जुगनू की पाकड़, छोटी मार्केट, शाहजी मियां मजार, बेलो वाला चौराहा, जामा मस्जिद, चौक बाजार, सुनहरी मस्जिद चौराहा, फीलखाना, पंजाबियान, जाटो वाला चौराहा होता हुआ वापस हशमत नगर में ही समाप्त हुआ।

जुलूस के दौरान लगभग आधा दर्जन स्थानों पर तकरीरें भी की गईं। पूरे रास्ते सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, मक्का की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा के नारों से शहर गूंजता रहा। मोहल्ला भूरे खां में हनीफ खां की टाल पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। आतिशबाजी छोड़कर व मिठाई का वितरण कर खुशी का इजहार किया गया।

मिलाद शरीफ की महफिल में मौलानाओं ने मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा। लोगों ने जगह-जगह महफिले और लंगर किए। घरों, दुकानों, तालीमी इदारों पर खूबसूरत ढंग से सजावट की गई। फातेहाख्वानी कर तबर्रुक तकसीम किया गया। इधर, जुलूस को लेकर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी दिनेश कुमार पी, एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी सुनील दत्त, इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी मदन मोहन चतुर्वेदी समेत कई प्रशासनिक और पुलिस कर्मी रात भर शहर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।

जुलूस सकुशल समाप्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। जुलूस को संपन्न करने के लिए जुलूस के रूट को तीन जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया था। जिसमें 14 स्थानों पर बैरियर लगाए गए। जुलूस के दौरान 600 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जुलूस के अलावा कई अलग-अलग स्थानों और छतों पर भी फोर्स को लगाया गया था। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।

इधर, खानकाहे उस्मानियां कदीरिया के सज्जादानशीन मौलाना मुफ्ती हसन मियां कदीरी पक्ष की निगरानी के लिए मद्दे की पुलिया से लेकर आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जुलूस में शामिल न होने की अनुमति पर उनके द्वारा घर के बाहर ही अवाम को अल्लाह का संदेश दिया।

जहां पहले से मौजूद सैकड़ों अकीदतमंदों ने फूलों की बारिश कर और आतिशबाजी कर हसन मियां कदीरी व उनके साथ आए उलेमा का इस्तकबाल किया। बाद में मुल्क व कौम की तरक्की के लिए खानकाह पर सभी ने दुआ की। इसके बाद वहां लंगर का आयोजन हुआ। जुलूस के दौरान पूरे समय भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: महिला को सरेराह युवक ने पटक-पटक कर पीटा, देखें वीडियो

संबंधित समाचार