यौमे विलादत : हरे परचम और लाइट से जगमगाया शहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत (जन्म दिन) को जोशो-खरोश से मनाने की जोरदार तैयारियां की गईं हैं। शहर के अधिकांश इलाकों को हरे परचम और बिजली की रोशनी से सजाया गया है। जुलूसे मोहम्मदी के लिए भारी-भरकम परचम और झांकियां भी तैयार की गईं हैं। रविवार को इस्लामी कैलेंडर के …

अमृत विचार, बांदा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत (जन्म दिन) को जोशो-खरोश से मनाने की जोरदार तैयारियां की गईं हैं। शहर के अधिकांश इलाकों को हरे परचम और बिजली की रोशनी से सजाया गया है। जुलूसे मोहम्मदी के लिए भारी-भरकम परचम और झांकियां भी तैयार की गईं हैं।

रविवार को इस्लामी कैलेंडर के रबी अव्वल माह की 12वीं तारीख है। इसी दिन पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था। इसे यौमे विलादत और ईद मीलाद के नाम पर भी जाना जाता है। मोहम्मद साहब के जन्दिन को लेकर मुस्लिम इलाकों में खुशियों का माहौल है। बड़ी संख्या में मकानों को दो दिन पहले से ही बिजली की हरी झालरों और कुमकुमों से सजाया गया है। सड़कों पर भी दोनों ओर सजावट और रोशनी की गई है।

कुछ स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। ईदगाह चौराहा, अमर टाकीज चौराहा, मयूर टाकीज रोड, छावनी, गूलरनाका, छिपटहरी, मर्दन नाका, कोतवाली रोड, कुंजरहटी, केवटरा आदि में भव्य सजावट की गई है। यौमे विलादत की पूर्व संध्या पर शनिवार को सभी इलाके जगमगा उठे। रविवार को शाम चार बजे कालवन गंज स्थित खानकाह दरगाह के पास से जुलूसे मोहम्मदी शुरू होगा। भारी-भरकम हरे परचमों के साथ झांकियां भी शामिल रहेंगी।

जुलूस छिपटहरी, मर्दन नाका, कुंजरहटी, मनोहरीगंज, शंकरगुरू चौराहा, छावनी, गूलरनाका, अलीगंज होता हुआ देर रात ईदगाह चौराहे में खत्म होगा। रायफल क्लब ग्राउंड पर आतिशबाजी होगी। उधर, अधिकांश घरों में कुरान ख्वानी और फातेहा की तैयारी है। उधर, चिल्ला थाना पुलिस के साथ चिल्ला थाना क्षेत्र के सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई।

धर्म गुरुओं ने बताया कि कल रविवार को हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन 12 रबी अव्वल जस्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जायेगा। त्योहार को लेकर जो समस्याएं धर्म गुरुओं ने रखीं, उनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। सीओ सदर गवेन्द्र पाल गौतम व थाना प्रभारी आनंद कुमान ने सभी से मिलजुलकर शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाये जाने की अपील की। बैठक में प्रधान समशाद अहमद, सादीमदनपुर, मो.हनीफ, मो.यासिर, सादाब अहमद, कल्लू खान, कय्यूम, खालिक अहमद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बरेली: मुफ्ती-ए-आज़म की 133वीं यौमे विलादत, दरगाह आलाहजरत पर कार्यक्रम का आयोजन, बड़े आलिम रहे मौजूद

संबंधित समाचार