रुद्रपुर: मुख्य आरोपी ने जेल से बना ली थी हत्या की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। एक महीने पहले लापता हुए युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने पैरोल पर छूटकर हत्या की योजना बनाई थी और युवक को यूपी के जहानाबाद ले जाकर गला दबाकर मार दिया था। उसके बाद शव को वही …

रुद्रपुर, अमृत विचार। एक महीने पहले लापता हुए युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने पैरोल पर छूटकर हत्या की योजना बनाई थी और युवक को यूपी के जहानाबाद ले जाकर गला दबाकर मार दिया था। उसके बाद शव को वही फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि युवक धारा कोली की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी छत्तरपाल ने जेल से हत्या की योजना ली थी। दरअसल, पूर्व में हुए किच्छा पुलिस ने छत्तरपाल को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया था। जिसमें उसको धारा कोली पर मुखबिरी करने का शक था।

आरोपी जेल से बेटी की बीमारी को बताकर न्यायालय से शार्ट टाइम बेल पर घर आया और अपने दोस्त नईम की मदद से घटना को अंजाम दिया था। जहानाबाद में सड़ीगली लाश मिलने के बाद पुलिस ने मौके से मृतक धारा कोली का गमछा, मोबाइल और जूते और अंडरवियर बरामद किए। जिसे देख मृतक के भाई ओमवरी ने उसकी शिनाख्त की। शव के पास से हत्या में प्रयुक्त सामान को भी पुलिस ने मौके से बरामद किया।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि शुक्रवार को जहानाबाद में लाश मिलने के बाद पुलिस ने छत्रपाल और नईम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। धारा को बाइक पर बैठाकर ले जाने वाले सुजीत का मामले में कोई हाथ नहीं मिला है। वही, आरोपियों पर पुलिस ने धारा में 302, 201, 34 भादवि की बढोत्तरी की है। इस मामले में रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी मायावती ने 2 सितंबर को बेटे के गायब होने की तहरीर दी थी।

छत्रपाल पर दर्ज हैं कई केस
एसपी क्राइम अभय सिंह ने बताया कि आरोपी छत्रपाल के खिलाफ थाना किच्छा में एनडीपीएस में केस दर्ज है। इसके अलावा कई अन्य केस भी दर्ज हैं, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जबकि दूसरे आरोपी नईम अहमद के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम को इनाम की घोषणा
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में सीओ आपरेशन अनुषा बड़ोला, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई कमाल खान, एसएसआई केसी आर्या, एसआई अशोक कांडपाल, एसआई राखी धौनी, एसआई मोहन जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, हरीश कुमार, ललित मोहन, सत्येंद्र पाल, गणेश गिरी, यशपाल मेहता, हेमलता, अमित कुमार, महेंद्र कुमार शामिल हैं। इसके अलावा एसआई अशोक कांडपाल हत्या के मामले में अहम भूमिका निभाने पर पुलिस ऑफ द मंथ से भी पुरस्कृत किया जाएगा।

संबंधित समाचार