अयोध्या : थाना समाधान दिवस में सिर्फ 17 शिकायतों का ही हुआ निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। जिले के विभिन्न थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनपद में कुल 115 शिकायतें आर्इं, जिनमें से 17 मामलों का मौके पर ही निस्तारण हो गया, जबकि शेष 98 मामलों में राजस्व व पुलिस की …

अमृत विचार, अयोध्या। जिले के विभिन्न थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनपद में कुल 115 शिकायतें आर्इं, जिनमें से 17 मामलों का मौके पर ही निस्तारण हो गया, जबकि शेष 98 मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

थाना समाधान दिवस में कोतवाली अयोध्या पहुंचे जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने लोगों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए। मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर थाने में कुल 36 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। 4 मामलों का तत्काल निस्तारण कर दिया, जबकि 32 शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं। सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार रौनाही थाने में कुल 5 शिकायतें आई। जिनमें 3 मामले पुलिस व 2 मामले राजस्व से संबंधित रहे। किसी भी शिकायत पर समाधान नहीं हो सका।

पूराबाजार प्रतिनिधि के अनुसार पूराकलंदर थाने में एसपी सिटी मधुबन सिंह के सामने 10 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण हो गया। बाकी के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं महाराजगंज थाने में 7 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई है। गोसाईगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना समाधान दिवस में राजस्व के सात मामले सामने आए। जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: भगवान के स्वरूपों को निहार आह्लादित हुए भक्त

संबंधित समाचार