नर्सिंग पैरामेडिकल क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉ. केशव अग्रवाल को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग व नर्सिंग पैरामेडिकल के प्रशिक्षण में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के सम्मानित किया। बता दें कि रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग को मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में मान्यता मिली है। इसके अलावा प्रदेश के 11 अन्य …

अमृत विचार, लखनऊ। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग व नर्सिंग पैरामेडिकल के प्रशिक्षण में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के सम्मानित किया। बता दें कि रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग को मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में मान्यता मिली है। इसके अलावा प्रदेश के 11 अन्य संस्थानों को भी मेंटर की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

इस दौरान नर्सिंग व पैरामेडिकल के शिक्षा व प्रशिक्षण के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण काम करने वाले प्रदेश के बरेली स्थित रुहेलखंड कॉलेज आफ नर्सिंग समेत 12 संस्थानों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जिन 12 संस्थानों ने इस क्षेत्र में अच्छा काम किया है। उनको मेंटर बनाया गया है।

उन संस्थानों की जिम्मेदारी अब और बढ़ जाती है, उन्होंने कहा कि इन 12 संस्थानों को नर्सिंग व पैरा मेडिकल प्रशिक्षण में व्यापक बदलाव लाने के लिए अहम योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग और पैरामेडिकल की पढ़ाई होगी।

ट्रेनिंग के दौरान रह जाती हैं कमियां- डॉ.अग्रवाल

इस अवसर पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा कि जो कार्यक्रम आज मुख्यमंत्री ने शुरू किया है, उससे नर्सिंग व पैरामेडिकल मे गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एक कैंसर सर्जन व डॉक्टर होने के नाते मैंने बहुत सी चीजें महसूस की हैं, हम लोगों की ट्रेनिंग के अंदर कहीं ना कहीं कमियां रह जाती थी, इसी को लेकर मैंने भारत व उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा था कि पूरे देश के हर जिले के अंदर जब तक एक मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज नहीं होगा तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण नहीं हो सकती, उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति स्वस्थ होगा, तो उसका काम में मन लगेगा चाहे वहां प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर आम आदमी। यदि उसके शरीर में कोई समस्या है तो उसका काम में मन नहीं लगेगा ।

लोगों को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था का बेहतर होना जरूरी है, और इस सब के लिए जरूरी है डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल की ट्रेनिंग में सुधार हो, साथ ही लोगों की सोच में भी बदलाव होना जरूरी है। तभी स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी मुख्यमंत्री का मिशन निरामया: का कदम बहुत ही सराहनीय है और इससे स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव जरूर आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जिन 12 मेंटर कॉलेजों को सेलेक्ट किया है जिसमें रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग का नाम सबसे पहले लिया गया है।

ऐसे में हमारी जिम्मेदारी भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है कि प्रदेश के जितने भी नर्सिंग कॉलेज हैं उनको अपनी तरफ से पूरी ट्रेनिंग दे। उन्होंने बताया कि हमारे पास दो मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, तीन नर्सिंग कॉलेज, तीन पैरामेडिकल कॉलेज हैं, उनमें और सुधार किया जाएगा। जिससे गुणवत्ता उच्चकोटि की हो सके, साथ ही प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के लोग हमारे यहां ट्रेनिंग करने आए ,यहां जितनी भी सुविधाएं हैं ,उनका लाभ उठायें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि ट्रेनिंग अच्छी होगी, तो वह अपने शहर, गांव तथा कस्बे में जाकर लोगों की बेहतर सेवा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें… बरेली: रोटरी क्लब मेले पर बारिश का खतरा, व्यवस्थाओं में लगे पदाधिकारी

संबंधित समाचार