लखनऊ: नर्सिंग व पैरामेडिकल स्वास्थ्य व्यवस्था के रीढ़ की हड्डी: सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नर्सिंग व पैरामेडिकल में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए व्यापक बदलाव की आवश्यकता है। जिसकी शुरुआत आज से मिशन निरामया : के रूप में हो गयी है। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन …

अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नर्सिंग व पैरामेडिकल में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए व्यापक बदलाव की आवश्यकता है। जिसकी शुरुआत आज से मिशन निरामया : के रूप में हो गयी है। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन निरामया: के शुभारंभ के मौके पर कही। एसजीपीजीआई के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मिशन निरामया : समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए दो क्षेत्रों में बेहतर काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य के बगैर किसी भी सुसभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत विश्व गुरु था, दुनिया भारत की ओर देखती थी।लेकिन हम पिछड़ गए, क्योंकि समय के अनुरूप कार्य नहीं कर पाए,दुनिया आगे बढ़ गई और हम लकीर के फकीर हो गए। हमारी मजबूरी हो गई कि हम उनकी नकल करें। उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत करना है, तो उसकी रीढ़ की हड्डी यानी कि नर्सिंग व पैरामेडिकल को मजबूत करना पड़ेगा। यह क्षेत्र अभी तक उपेक्षित था, जो स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, उसको उपेक्षित छोड़ दिया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे युवा राज्य है। हमें समय के अनुरूप चलना होगा, यदि हम मिशन निरामया: के सभी पैरामीटर पर बेहतर काम करेंगे। तो आने वाले समय में हम दुनिया को एक अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो ,यह काम उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार कर रही है। साल 2017 से पहले केवल कुछ ही जनपदों में मेडिकल कॉलेज थे और चिकित्सकों की भारी कमी थी, लेकिन आज के समय में वह संख्या दुगनी हुई है। आने वाले समय में प्रदेश को रोजगार का हब बनाने के रूप में काम होगा।

यह भी पढ़ें…लखनऊ: आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे बृजलाल खाबरी, कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ता

संबंधित समाचार