बहराइच: नबी के साथ समुदाय विशेष की महिलाओं पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

बहराइच: नबी के साथ समुदाय विशेष की महिलाओं पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

फखरपुर, बहराइच। जिले के कचना सलारपुर गांव निवासी एक युवक ने स्वयं वीडिओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडिओ में युवक द्वारा मुस्लिम समाज के नबी औऱ महिलाओं के बारे में अभद्र बोला गया है। इससे नाराज मुस्लिम समाज के लोग शनिवार को थाने पहुँचे। सभी ने मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग …

फखरपुर, बहराइच। जिले के कचना सलारपुर गांव निवासी एक युवक ने स्वयं वीडिओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडिओ में युवक द्वारा मुस्लिम समाज के नबी औऱ महिलाओं के बारे में अभद्र बोला गया है। इससे नाराज मुस्लिम समाज के लोग शनिवार को थाने पहुँचे। सभी ने मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचना सलारपुर निवासी दाऊद अली पुत्र हाजी वारिस अली ने तहरीर दी है। उनका कहना है कि गांव निवासी आकाश पुत्र पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को वीडिओ बनाया। जिसमें मुस्लिम समाज के नबी और समाज क़ी युवतियों के विरुद्ध गलत टिप्पणी क़ी। इसके बाद वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडिओ में अपशब्द औऱ धर्म के विरुद्ध टिप्पणी को लेकर लोगों में नाराजगी है। शनिवार को सैकड़ों क़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुँचे। सभी ने मुकदमा दर्ज करने क़ी मांग क़ी। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। इस दौरान काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बच्चों के विवाद में दबंगों ने महिला को पहले पीटा फिर किया निर्वस्त्र, केस दर्ज