T20 World Cup 2022 : ‘अब भारत हमें इज्जत देने लगा है…’, वर्ल्ड कप से पहले रमीज राजा का बड़ा बयान
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस साल टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आपस में मुकाबला खेलकर अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। ‘पाकिस्तान को माना जाता था अंडरडॉग…’ …
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस साल टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आपस में मुकाबला खेलकर अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है।
‘पाकिस्तान को माना जाता था अंडरडॉग…’
रमीज राजा का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला एक मानसिक लड़ाई है, जिसमें जीत हासिल करना काफी मुश्किल होता है। पाकिस्तान को पहले वर्ल्डकप में अंडरडॉग माना जाता था, लेकिन अब चीज़ें बदलने लगी हैं। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि देरी से ही सही भारत ने पाकिस्तान को इज्जत देनी शुरू कर दी है, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने कहा कि मैं तो वर्ल्ड कप खेल चुका हूं और हम लोग तो भारत को हरा भी नहीं पाते थे।
‘हमारे पास भारत से कम साधन हैं’
रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान को क्रेडिट दिया जाना चाहिए, क्योंकि हम लोग लगातार बेहतर कर रहे हैं और एक बिलियन डॉलर क्रिकेट टीम को हरा रहे हैं। हमारे पास भारत से कम साधन हैं, फिर भी हम उनकी टीम को मात दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये स्किल्स और टैलेंट से ज्यादा मानसिक मजबूती वाला मैच होता है। इसीलिए अगर आप मजबूत हैं और हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा सकती है।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत-पाकिस्तान की टीमें
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।
ये भी पढ़ें : बीसीसीआई अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की विदाई पक्की! दावेदारों में यह पूर्व खिलाड़ी सबसे आगे